बीएसएनएल ब्रॉडबैंड


4
3
2
1


बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सर्विस से क्या अभिप्राय है?

ब्रॉडबैंड से अभिप्राय एक कनेक्शन से है जो डेटा की बहुत बड़ी मात्रा को हाई स्पीड पर ट्रासमिट करने की क्षमता रखता है। इस समय 256 केबीपीएस अथवा अधिक डाउनलोड स्पीड वाले एक कनेक्शन को ब्रॉडबैंड की श्रेणी में रखा जा सकता है। इंटरनेट से कनेक्ट किए जाने पर ऐसे कनेक्शन एक डायल-अप अथवा किसी अन्य नैरोबैंड कनेक्शनों की तुलना में कहीं अधिक स्पीड पर डाउनलोडिंग की सुविधा देते हैं। बीएसएनएल अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शनों के लिए 2 एमबीपीएस की न्यूनतम डाउनलोड स्पीड की सुविधा प्रदान करता है।

एडीएसएल क्या है?

एडीएसएल का अर्थ है एसिमेट्रिक डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए कॉपर टेलीफोन पेयर के उपयोग की अनुमति देता है। यह हमेशा ऑन रहने वाला इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराता है जो एक बार पी.सी. और एडीएसएल मॉडम स्विच ऑन होने पर अपने आप स्थापित हो जाता है।

सदैव-ऑन सर्विस से क्या अभिप्राय है? क्या इसके लिए कोई कॉल प्रभार लिए जाते हैं?

सदैव-ऑन से अभिप्राय एडीएसएल ब्रॉडबैंड सेटअप वाले एक स्थायी इंटरनेट कनेक्शन से है जो कंप्यूटर और मॉडम के स्विच ऑन होते ही आपको इंटरनेट एक्सेस देता है। इसके लिए आपको डायल अप की आवश्यकता नहीं है जैसा आप एक स्टेंडर्ड मॉडम कनेक्शन के साथ उपयोग करते हैं। इंटरनेट एक्सेस के लिए कोई कॉल प्रभार नहीं लिए जाएंगे किंतु वॉयस कॉलों के लिए लागू प्रभारों के अनुसार प्रभार जारी रहेंगे।

सामान्य डायल-अप, आईएसडीएन और डीआईएएस कनेक्शन की तुलना में एडीएसएल कितना तेज है?

यदि आप 2 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको सामान्य डायल-अप कनेक्शन की तुलना में 35 गुना तेज डाउनलोड स्पीड मिलेगी, जो आईएसडीएन कनेक्शन से 16 गुना तेज और डीआईएएस कनेक्शन से भी 16 गुना तेज है।

एडीएसएल के क्या लाभ हैं?

o फास्ट डाउनलोड o डायल-अप कनेक्शन से 140 गुना तेज o सदैव ऑन रहने वाला कनेक्शन o टेलीफोन और इंटरनेट एक्सेस एक सात उपयोग किए जा सकते हैं o कोई टेलीफोन कॉल प्रभार नहीं o इंटरनेट एक्सेस का सस्ता उपाय o वेब पर फ्री कंटेंट को हॉस्ट करने वाला जिसे तेज गति से डाइनलोड किया जा सकता है।

क्या एडीएसएल के लिए मुझे अलग लाइन की आवश्यकता होगी?

नहीं। एडीएसएल आपकी विद्यमान बेसिक फोन (बीफोन) लाइन पर चल सकता है। यदि आपके पास बीफोन कनेक्शन नहीं है तो एडीएसएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन पाने से पहले आप बीएसएनएल से यह कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

क्या मैं फोन और एडीएसएल दोनों एकसाथ इस्तेमाल कर सकता हूं?

हां। एडीएसएल भिन्न फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करता है और टेलीफोन वार्तालाप में हस्तक्षेप नहीं करता। इंटरनेट एक्सेस करते हुए फोन कॉल करने से एडीएसएल कनेक्शन की स्पीड प्रभावित नहीं होती।

मैं कनेक्शन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

पंजीकरण फार्म भरें और उसे बीएसएनएल ग्राहक केंद्रों पर जमा करें। ये फार्म बीएसएनएल की वेबसाइट, ग्राहक सेवा केंद्रों और फ्रेंचाइजी के पास उपलब्ध हैं। आप ऑनलाइन पंजीकरण के लिए बीएसएनएल वेबसाइट पर उपलब्ध एक साधारण सा फार्म भी भर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें

सीपीई क्या है? मैं इस सुविधा को कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

सीपीई का अर्थ है ग्राहक के परिसर में स्थित उपकरण। इसमें एक एडीएसएल मॉडम/राउटर और एक स्टेंड-अलोन अथवा एक बिल्ड-इन स्पिलिटर होता है जो टेलीफोन और ब्रॉडबैंड कनेक्शनों को अलग करता है। इसके लिए बीएसएनएलसे सीपीई पाने के तीन विकल्प हैं। विकल्प I - फ्री मॉडम (परिस्थितियों के आधार पर केवल चुनिंदा प्लानों के साथ उपलब्ध है)। विकल्प II - बीएसएनएलसे सीधी खरीद। विकल्प III – किराये पर।

स्पिलिटर क्या है? क्या मुझे इसकी आवश्यता है?

यदि आप अपने होम / बिजनेस के लिए वॉयस और डेटा हेतु एक ही लाइन का उपयोग करते हैं, तो आपको इन सिगनलों को अलग-अलग करने के लिए स्पिलिटर की आवश्यकता होगी। स्पिलिटर में आपके टेलीफोन के लिए एक आउटपुट होगा और एक एडीएसएल मॉडम के लिए होगा जिससे यह आपके कंप्यूटर से कनेक्ट हो सकेगा। यह मॉडम के साथ आता है, जिसे बीएसएनएल उपलब्ध कराता है।