वॉयस वीपीएन


3
2
1


वॉयस वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वॉयस वीपीएन) सर्विस से क्या अभिप्राय है?

वॉयस वीपीएन पब्लिक नेटवर्क संसाधनों का उपयोग करने वाले संस्थानों, बिजनेस और कम्यूनिटीज के लिए एक प्राइवेट नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली एक सर्विस है। विभिन्न नेटवर्क स्विचों से जुड़ी उपभोक्ता लाइनें एक वर्चुअल पीएबीएक्स बनाती हैं। आपकी एक्सचेंज के प्रकार के आधार पर # डायल करने के बाद एक शॉर्ट कोड (पीएनपी) अथवा सर्विस एक्सेस कोड और पीएनपी डायल करके वीपीएन के भीतर नंबर एक्सेस किए जा सकते हैं।

वॉयस वीपीएन सर्विस किसे लेनी चाहिए?

वॉयस वीपीएन सर्विस विशेष तौर पर बिजनेस समुदायों के लिए डिजाइन की गई है, जिनके कार्यालय विभिन्न फिजिकल लोकेशनों पर स्थित हैं और उन्हें बारंबार और लंबी अवधि की इन्ट्रा-आर्गेनाइजेशन कॉलें करनी पड़ती हैं। यदि कॉलें वीपीएन सर्विस के माध्यम से की जाती हैं तो आपको सामान्य (लोकल अथवा लंबी दूरी की) टैरिफ की तुलना में छोटी राशि अदा करनी पड़ेगी।

मुझे वॉयस वीपीएन सर्विस क्यों लेनी चाहिए?

वॉयस वीपीएन सर्विस डायलिंग सरल हो जाने के साथ ही आपको कॉल करने के लिए कुछ अंक ही डायल करने होते हैं और कॉल प्रभार भी सामान्य टैरिफ की तुलना में सस्ते हैं। वॉयस वीपीएन सर्विस के अतिरिक्त लाभ हैं- अनधिकृत एसटीडी उपयोग और दुरुपयोग को रोकना। उन्नत सिक्योरिटी और मूल्यों पर नियंत्रण। संक्षिप्त डायलिंग उपयोगकर्ता को याद रखने लायक छोटा नंबर देती है। विभिन्न साइटों पर मौजूद टीमें कम्यूनिकेशन की लागत की परवाह किए बिना कार्यभार को आपस में बांट सकती हैं।

क्या विभिन्न फिजीकल साइटों पर एक सिंगल वीपीएन के लिए टेलीफोन नंबर क्रिएट करना संभव है?

हां, वीपीएन सर्विस भारत में कहीं भी विभिन्न फिजिकल लोकेशनों पर विभिन्न साइटों के टेलीफोन एक सिंगल नेटवर्क के अंतर्गत ला सकती है।

वीपीएन कॉल से क्या अभिप्राय है?

वीपीएन ग्रुप के भीतर की गई सभी कॉलें वीपीएन कॉलें होती हैं और ऑन नेट कॉलें कहलाती हैं। इन कॉलों का बिल वीपीएन टैरिफ प्लान के अनुसार लिया जाता है, जो सामान्य टैरिफ से भिन्न हैं।

वीपीएन कॉलों के लिए डायलिंग प्लान से क्या अभिप्राय है?

सभी वीपीएन कॉलें # पीएनपी डायलिंग करके की जाती हैं अथवा कुछ मामलों में कोड 1801 XYZ की डायलिंग द्वारा उसके बाद पीएनपी द्वारा सर्विस एक्सेस की जाती है। बीएसएनएल यूनिट पंजीकरण के समय आपको प्रत्येक नंबर की डायलिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी देगी।

सर्विस एक्सेस कोड के लिए वॉयस वीपीएन से क्या अभिप्राय है?

सर्विस एक्सेस कोड के लिए वॉयस वीपीएन 1801 XYZ है (XYZ = 345- कोलकाता के लिए/425- बेंगलुरु के लिए /180- लखनऊ के लिए /233-अहमदाबाद के लिए।) सब्सक्रिप्शन के समय आपको संबंधित बीएसएनएल यूनिट द्वारा इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

पीएनपी से क्या अभिप्राय है?

पीएनपी का अर्थ है प्राइवेट नंबरिंग प्लान। आपका टेलीफोन नंबर, जो एक वीपीएन में होता है, को डायलिंग की आसानी के लिए 3 अथवा 4 अंक का शॉर्ट कोड दिया जाता है, जिसे पीएनपी नंबर कहते हैं।

क्या ऐसे अन्य टेलीफोन नंबरों को एक शॉर्ट कोड दिया जा सकता है, जो वीपीएन का हिस्सा नहीं हैं।

हां, पब्लिक डायरेक्टरी नंबर, जो वीपीएन नेटवर्क का हिस्सा नहीं होते, के लिए एक शॉर्ट कोड दिया जा सकता है जो कंपनी के स्तर पर निर्धारित किए जाते हैं। यह डायलिंग की आसानी के लिए नंबर उपलब्ध कराता है, जो अक्सर डायल किए जाते हैं, किंतु ऐसी कॉलों की बिलिंग सामान्य टैरिफ के अनुरूप होती है।