बीएसएनएल मोबाइल - पोस्टपेड


5
4
3
2
1


कितनी राशि प्रभारित होगी यदि उत्तर प्रदेश (पू.) का उपभोक्ता-ए...

उत्तर प्रदेश (पू.) सेल्यूलर सर्किल लखनऊ का उपभोक्ता-ए उत्तर प्रदेश (पू.) सेल्यूलर सर्किल के उपभोक्ता-बी को रोमिंग पर (क) मेरठ (ख) मुंबई में कॉल करता है तो कितनी राशि प्रभारित होगी?


उपभोक्ता-ए को दोनों मामलों में लोकल कॉल प्रभार अदा करने होंगे जबकि उपभोक्ता-बी (कॉल रिसीव करने पर) को आगरा से लखनऊ के और (क) लखनऊ से मुंबई के लिए और (ख) उपरोक्त के लिए एसटीडी प्रभार अदा करने होंगे।

क्या इंटरनेशनल रोमिंग भी उपलब्ध है?

160 से अधिक देशों में इंटरनेशनल रोमिंग उपलब्ध है। view list of countries

क्या मैं ओवरसीज एसएमएस (अर्थात् विदेश में) भेज सकता हूं?

हां, आप विदेश में एसएमएस भेज सकते हैं।

क्या मैं बीएसएनएल सेल्यूलर सर्विस से 2424 अथवा 7333 आदि पर एसएमएस भेज सकता हूं?

नहीं। यह तभी संभव होगा जब हम इन सर्विसेज का संचालन करने वाली कंपनियों से करार कर लें।

मैं वॉयस मेल सर्विस का कैसे उपयोग कर सकता हूं? क्या इसके लिए कोई आरंभिक जमाराशि देनी होगी?

"वॉयस मेल सर्विस की सुविधा प्राप्त करने के लिए कोई आरंभिक जमाराशि नहीं देनी होगी। आरंभ में, वॉयस मेल सर्विस निशुल्क होती है और इसके बाद 17000 नंबर डायल और आईवीआरएस निर्देशों का पालन करके इसे एक्टिवेट किया जा सकता है। वॉयस मेल-बॉक्स की सेटिंग की प्रक्रिया 8 से 10 मिनट का समय ले सकती है, अतः, यह कार्य तभी करना चाहिए जब उपभोक्ता के पास समय हो और वह यह समय अपने सिस्टम के लिए दे सके। एक बार वॉयस मेलबॉक्स सेटअप हो जाने के बाद विशिष्ट आवश्यकता के अंतर्गत कॉल को 17000 से डाइवर्ट करते हुए वीएमएस की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

क्या वीएमएस के लिए कोई किराया अथवा उपयोगिता प्रभार हैं?

वीएमएस के लिए कोई अपफ्रंट प्रभार, रिकार्डिंग प्रभार नहीं हैं। वीएमएस के लिए कोई किराया नहीं लिया जाता, हालांकि, उपभोक्ता द्वारा चुने गए प्लान के अनुसार मैसेज के रिट्रीवल के लिए आउटगोइंग प्रभार लिए जाते हैं।

क्या आप डब्ल्यूएपी और जीपीआरएस सर्विसेज उलब्ध कराते हैं?

डब्ल्यूएपी सर्विसेज बीएसएनएल नेटवर्क में उपलब्ध हैं। जीपीआरएस सर्विस जल्द ही लांच की जाएंगी ..

क्या मैं पी.सी. से बीएसएनएल मोबाइल पोस्टपेड - बीएसएनएल मोबाइल पर मेल भेज सकता हूं?

हां, यह संभव है बशर्ते बीएसएनएल मोबाइल पोस्टपेड उपभोक्ता ने यूएमएस के लिए सब्सक्राइब कर रखा हो।

मेरी बीएसएनएल मोबाइल मेल आईडी क्या होगी?

मोबाइल मेल आईडी mobilenumber@bsnlumn.comहोगी बशर्ते बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ता ने यूएमएस के लिए सब्सक्राइब कर रखा हो।

पीएसटीएन फिक्स्ड लाइन नेटवर्क से बीएसएनएल मोबाइल पर फैक्स मैसेज कैसे भेजें...

पीएसटीएन फिक्स्ड लाइन नेटवर्क से बीएसएनएल मोबाइल पोस्टपेड बीएसएनएल मोबाइल और इसकी विपरीत स्थिति में फैक्स मैसेज कैसे भेजें?
पीएसटीएन फिक्स्ड लाइन नेटवर्क से बीएसएनएल मोबाइल पर और इसकी विपरीत स्थिति में फैक्स मैसेज भेजने के लिए बीएसएनएल मोबाइल नंबर पर यूएमएस का सब्सक्रिप्शन लेना आवश्यक होता है। विवरण के लिए कृपया www.bsnl.co.inसाइट का 'सर्विसेज' सेक्शन देखें।

वेबसाइट से बीएसएनएल मोबाइल नंबर पर एसएमएस/ईमेल कैसे भेजें?

वेबसाइट से बीएसएनएल मोबाइल नंबर पर एसएमएस/ ईमेल भेजने के लिए बीएसएनएल मोबाइल मेल आईडी का उपयोग किया जाता है जो यूएमएस का सब्सक्रिप्शन लेने पर उपलब्ध होता है।