लीज्ड लाइन


कंप्यूटर और इलेक्ट्रानिक सूचना उपकरण के बीच डेटा भेजने के लिए, बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को डेटा कम्यूनिकेशन सर्विसेज उपलब्ध कराता है। यह उच्च, मध्यम और कम स्पीड के लीज्ड डेटा सर्किट के विकल्प के साथ ही साथ डायल अप लाइनें भी ऑफर करता है। अधिकांश शहरों में मांग करने पर बैंडविड्थ उपलब्ध कराया जाता है। मेनेज्ड लीज्ड लाइन नेटवर्क (एमएलएलएन) एन एक्स 64 केबीपीएस से 2 एमबीपीएस तक की स्पीड पर सर्किट की उपलब्धता की लोचशीलता का ऑफर देता है। यह इंटरनेट लीज्ड लाइनों और इंटरनेशनल प्रिंसिपल वाली लीज्ड लाइनों (आईपीएलसी) के लिए उपयोगी है।

डेडिकेटिड प्वाइंट टू प्वाइंट स्पीच के लिए, प्राइवेट वायर, टेलीप्रिंटर और डेटा सर्किट लीज़ आधार पर दिए जाते हैं। उपभोक्ताओं के लिए किसी शहर/नगर के विभिन्न स्थलों पर स्थित उनके कार्यालयों/फैक्ट्रियों के बीच अथवा प्वाइंट टू प्वाइंट आधार पर विभिन्न शहरों/नगरों के अथवा विभिन्न साइटों को इंटरकनेक्ट करने के लिए एक नेटवर्क के आधार पर आतंरिक संपर्कों के लिए लीज्ड सर्किट उपलब्ध कराए जाते हैं।

मेनेज्ड लीज्ड लाइन सर्विस(एमएलएलएन): एमएलएलएन एक मेनेज्ड लीज्ड लाइन नेटवर्क सिस्टम है जो लीज्ड लाइन कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए प्रस्तावित है। अधुनातन प्रौद्योगिकी वाले उपकरण एमएलएलएन मुख्यतः प्रभावी नियंत्रण, लीज्ड लाइन पर नज़र रखने के लिए डिजाइन किए जाते हैं ताकि डाउन टाइम को काफी हद तक कम किया जा सके। विवरण

सेवाएं

स्लाइड डाउन || स्लाइड अप

स्पीच सर्किट (हॉट लाइन अथवा प्राइवेट वायर) - एक शहर में दो स्थलों अथवा दो भिन्न शहरों के भीतर लोकल अथवा लांग डिस्टेंस सर्किट उपलब्ध कराने के लिए समान एप्लीकेंट उपलब्ध कराए जाते हैं। दोनों छोर पर बिना डायलिंग वाला टेलीफोन टर्मिनेटिंग उपकरण होता है। दोनों ओर की सिगनलिंग और स्पीच संभव है।

डेटा सर्किट - विभिन्न स्पीड यथा एनएक्स64 केबीपीएस और 2 एमबीपीएस पर लोकल अथवा लांग डिस्टेंस डेटा सर्किट। डेटा सर्किट विभिन्न प्रकार के होते हैं:

प्वाइंट टू प्वाइंट डेटा सर्किट - लोकल और लांग डिस्टेंस
  • प्राइवेट डेटा नेटवर्क - एक से अधिक लोकल अथवा लांग डिस्टेंस लीज्ड सर्किट, एक लोकेशन पर इस प्रकार कन्वर्ज होंगे कि एक लीज्ड सर्किट से ऐसा डेटा समान उपभोक्ता के लिए अन्य लीज्ड सर्किट को स्वतः ट्रांसफर हो जाएगा।
  • क्लोज्ड यूजर ग्रुप - यदि क्लोज्ड यूजर ग्रुप बनाते हैं तो एक से अधिक वैधानिक अस्तित्व वाले यूजर लीज्ड सर्किट का उपयोग कर सकते हैं। निम्नलिखित श्रेणियों के यूजर ग्रुप प्राइवेट टेलीकॉम नेटवर्कों के उद्देश्य के लिए क्लोज्ड यूजर ग्रुप बनाते हैं।
  • माल उत्पादक और उसके होलसेल ट्रेडर / एजेंट।
  • सर्विस प्रोवाइडर (एक दूरसंचार सेवा न होने पर) और उसके होलसेल ट्रेडर / एजेंट।
  • समान श्रेणियों के माल उत्पादक।
  • समान श्रेणियों के सर्विस प्रोवाइडर।
  • हॉल्डिंग कंपनी और इसकी सहायक कंपनियां।
  • इंटरकनेक्टिड उपक्रम।
  • समान प्रबंधन के अधीनस्थ कंपनियां।
  • सदस्य एयरलाइनों, जिनका नेटवर्क वे सदस्य एयरलाइनों के एक ग्रुप के नेटवर्क सहित उपयोग करते हैं, के टिकट जारी कर रहे ट्रेवल एजेंट।
  • कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली (सीआरएस) सर्विस प्रोवाइडरों के स्वामित्व वाली एयरलाइनें।
  • आटोमैटिक टैलर मशीनों (एटीएम) के उपयोग के लिए बैंकों के शेयर्ड नेटवर्क, इलेक्ट्रानिक प्वाइंट्स ऑफ सेल (ईपीओएस)/क्रेडिट ऑथोराइजेशन टर्मिनल्स।
  • मुख्यतया सिक्योरिटिज से संबंधित कार्यों के लिए पंजीकृत वित्तीय संस्थान और उनके एजेंट / डीलर।
  • म्यूचुअल फंड से संबंधित कार्यों के लिए पंजीकृत वित्तीय संस्थान और उनके एजेंट।
  • डिपॉजिटरी से संबंधित कार्यों के लिए पंजीकृत वित्तीय संस्थान और उनके एजेंट / डीलर।
  • अन्य गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान।
    क्लोज्ड यूजर ग्रुप पर टिप्पणियां

टेलीग्राफ और टेलीप्रिंटर सर्किट – स्थानीय और लंबी दूरी के टेलीग्राफ और टेली-प्रिंटर सर्किट।
इंटरनेशनल लीज्ड सर्किट: वीएसएनएल के माध्यम से उपलब्ध

आवेदन
  • विवरण की और जानकारी के लिए अपने शहर के संबंधित वाणिज्य अधिकारी से संपर्क करें।
  • इसके लिए बीएसएनएल के प्राइवेट डेटा नेटवर्क और क्लोज्ड यूजर ग्रुप की पूर्व अनुमति अपेक्षित है। सर्विसेज के लिए संबंधित टेलीकॉम सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक को आवेदन किया जा सकता है।