ब्रॉडबैंड डेटावन
भारतसंचार निगम लिमिटेड के पास एक विश्व-स्तरीय,मल्टी-गिगाबाइट,मल्टी-प्रोटोकॉल,नेशनल इंटरनेट बैकबोन के माध्यम से कंवर्जेन्ट आईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर है,जो समान बैकबोन और ब्रॉडबैंड एक्सेस नेटवर्क के माध्यम से कंवर्जेन्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है। ब्रॉडबैंड सेवा पूरे देश में एडीएसएल टेक्नोलॉजी (उसी कॉपर केबल पर जो टेलीफोन कनेक्शनों के लिए उपयोग होता है) पर उपलब्ध है।ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए बुनियादी ढांचे के संदर्भ में नेशनल इंटरनेट बैकबोन भारत को अधिकांश उन्नत देशों की कतार में ला देगा। निम्नलिखित सेवाओं का समर्थन किया जा रहा है:
- रेजिडेंशियल और बिजनेस ग्राहकों के लिए हमेशा ऑन रहने वाले ब्रॉडबैंड एक्सेस
- इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी (आईपीटीवी)
- खेल मांग पर
- संगीत और वीडियो-ऑन-डिमांड
- आवाज और वीडियो-ऑन-डिमांड
- आईपी टेलीफोनी
- दूरस्थ शिक्षा
- मैसेजिंग: प्लेन और फीचरयुक्त
- सेवा की गुणवत्ता की गारंटी (क्यू ओ एस) के साथ मल्टी-साइट एमपीएलएस वीपीएन
ब्रॉडबैंड सेवा की मुख्य विशेषताएं
- हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी (8 एमबीपीएस तक) उपलब्ध कराने के लिए
- ब्रॉडबैंड ग्राहकों को वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) सेवा उपलब्ध कराने के लिए
- एमपीएलएस वीपीएन ग्राहकों को डायल वीपीएन सर्विस उपलब्ध कराने के लिए
- ब्रॉडबैंड रिमोट एक्सेस सर्वर (बी आर ए एस) के माध्यम से मल्टीकास्ट वीडियो सर्विसेज,वीडियो-ऑन-डिमांड आदि उपलब्ध कराने के लिए
- उपर्युक्त सेवाओं के लिए या तो समय-आधारित अथवा मात्रा-आधारित बिलिंग के लिए बिल की व्यवस्था करना। इससे ग्राहकों को वेब सर्वर के माध्यम से सेवाओं को सलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा।
- प्रीपेड और पोस्टपेड ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए
बैकबोन की तकनीकी क्षमता
आधुनिकतम मल्टी प्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग(एमपीएलएस)आधारित आईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराई जाएगी,जिसे देश के भीतर और बाहर सभी संभावित गंतव्यों को कवर करते हुए विश्वसनीय रूट उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है। नेटवर्क की लेयर 1 में एक हाई स्पीड बैकबोन शामिल होगी जिसमें 24 शक्तिशाली कोर राउटर अधिकतम 2.5 जीबीपीएस (एसटीएम-16) गति के साथ जुड़े होंगे। ये राउटर नेशनल डीडब्ल्यूडीएम नेटवर्क इंटरफेसिंग पर एसटीएम-16 ऑप्टिकल लेवल पर हाई ट्रांसमिशन स्पीड उपलब्ध कराने के लिए स्थापित होते हैं।
ब्रॉडबैंड के उपयोग में सक्षम होने के लिए ग्राहक को क्या आवश्यकता पड़ती
है?
- बीएसएनएल बीफोन कनेक्शन (बेसिक फोन)
- 10/100 इथरनेट पोर्ट के साथ पर्सनल कंप्यूटर
- एडीएसएल सीपीई (कस्टमर प्रीमाइस इक्विपमेंट)। यह सुविधा भारत संचार निगम लिमिटेड से प्रति माह मामूली किराये पर ली जा सकती है।
क्या ब्रॉडबैंड एक्सेस के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड पर्सनल कंप्यूटर
उपलब्ध कराता है
भारत संचार निगम लिमिटेड का एचसीएल इन्फोसिस्टम लिमिटेड से करार है कि वह कंपनी देश में भारत संचार निगम लिमिटेड के ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए बीएसएनएल एचसीएल पीसी लांच करेगी। इनके मूल्य और कंफीग्रेशन की अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करें.
बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए मैं कैसे आवेदन दे सकता हूं
ब्रॉडबैंड कनेक्शन के आवेदन के लिए आपको इस पृष्ठ से फार्म डाउनलोड करना होगा और अपने निकटतम बीएसएनएल कस्टमर सर्विस सेंटर में प्रस्तुत करना होगा। आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं जिसके लिए आप यहां क्लिक करें.