निदेशक मंडल


निदेशक -मानव संसाधन विकास  -डॉ. कल्याण सागर निप्पानी

डॉ. कल्याण सागर निप्पानी 1993 में अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के पश्चात भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा और वित्त सेवा, आईपीएंडटी (एएफएस) में सम्मिलित हुए। इन्होंने बीएसएनएल के बोर्ड में निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में सम्मिलित होने से पहले परिमंडल वित्त प्रमुख और राष्ट्रीय दूरसंचार वित्त एवं प्रबंधन अकादमी (एनएटीएफएम) के मुख्य महाप्रबंधक जैसे विभिन्न पदों पर कार्य किया। अपने करियर के दौरान, वे कई उच्चस्तरीय समितियों के सदस्य रहे, जिन्होंने रक्षा और वायुसेना के लिए नेटवर्क (एएफ़एनईटी) सहित अखिल भारतीय परियोजनाओं को आगे बढ़ाया। एनएटीएफ़एम के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में उन्होंने कई अभिनव और अग्रणी/ पथ-प्रदर्शक शैक्षिक विश्व (अकादमिक) - उद्योग सहकार्यता आरंभ किए। एक कुशल अधिकारी के रूप में इन्हें बीएसएनएल और दूरसंचार विभाग से कई राष्ट्रीय स्तर की मान्यताएँ प्राप्त हैं।


डॉ. निप्पानी के पास कई प्रमाणपत्रों के अलावा कार्मिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, वित्त में एमबीए, विपणन/मार्केटिंग प्रबंधन में एमबीए और व्यवसाय प्रबंधन/बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा है। वे नेतृत्त्व, व्यवसाय रणनीति और डिजिटल अभिशासन के क्षेत्रों में पांच सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों के लेखक हैं, जिनकी व्यापक रूप से समीक्षा की गई हैं। वे एक प्रेरक वक्ता और कई संगठनों के मानद अतिथि संकाय हैं। उनकी डॉक्टरेट थीसिस संगठनों में प्रौद्योगिकी आधारित परिवर्तन प्रबंधन के क्षेत्र में थी।