जनरल टैरिफ प्लान


क्र.सं. विवरण राशि रु. में
1 कॉल प्रभार (रु./मिनट)  
1.1 इन्ट्रा सर्किल कॉलें  
  अपने नेटवर्क को 0.60
  अन्य नेटवर्क को 0.90
1.2 इन्टर सर्किल कॉलें  
  अपने नेटवर्क को 1.20
  अन्य नेटवर्क को 1.20
1.3 आईएसडी कॉल   click here

एसएमएस प्रभार (रु./एसएमएस)

लोकल नेशनल इंटरनेशनल
0.60 1 5

डेटा प्रभार (प्रति100 केबी) रु. में

व्यस्त समय (प्रातः 7.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे) .10
गैर-व्यस्त समय (रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 7.00 बजे) .05


नियम एवं शर्तें :
  • ग्रेस पीरियड में नवीनीकरण की स्थिति में पिछले कार्ड की अप्रयुक्त राशि को आगे ले जाया जा सकेगा, अन्यथा यह लैप्स हो जाएगी.
  • ग्रेस पीरियड के दौरान, आपात कॉल (टोल फ्री) के अलावा किसी आउटगोइंग कॉल की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • यदि उपभोक्ता अपना हैंडसेट इस्तेमाल करता है, तो जनरल प्लान के अंतर्गत एक्टिवेशन प्रभार लागू होंगे.

वॉयस एसएमएस सर्विस के लिए टैरिफ

क्र.सं. विवरण प्रभार
i. वॉयस एसएमएस भेजना/फॉरवर्ड करना लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉलें रु. 0.75/मिनट.
ii. वॉयस एसएमएस को सुनना होम एलएसए और नेशनल रोमिंग के समय रु.0.60/मिनट.

यूनिफाइड मैसेजिंग सर्विस (यूएमएस)/वॉयस मेल सर्विसेज (वीएमएस) के लिए टैरिफ

क्र.सं. विवरण वॉयसमेल सुविधा वॉयसमेल+फैक्समेल+ई-मेल सर्विस
1 मासिक एक्सेस प्रभार रु. में शून्य रु. 50
2 शॉर्ट कोड 17000 पर सीडीएमए फोन से यूएमएस एक्सेस करने के लिए प्रति मिनट प्रभार
  पल्स रेट सेकेंड में 60 सेकेंड 60 सेकेंड
  क. होम यूएमएस जोन से रु. 0.30/मिनट रु. 0.30/मिनट
  ख. यूएमएस जोन के बाहर से टैरिफ प्लान के अनुसार विज़िटिड एलएसए से होम यूएमएस जोन के लिए सामान्य कॉल दरें.

प्री-पेड एफडब्ल्यूटी/आईएफडब्ल्यूटी इंटरनेट कनेक्शनों के लिए टैरिफ:

क्र.सं. प्रभार फ्री इंटरनेट उपयोग लिमिट फ्री लिमिट के बाद प्रभार
क) रु.100 1 जीबी रु.1/एमबी
ख) रु.250 अनलिमिटेड लागू नहीं
उपरोक्त प्रभार ग्राहक के अकाउंट बैलेंस से स्वतः कट जाएंगे. बंडल्ड फ्री उपयोग का लाभ 30 दिन की वैधता अवधि के भीतर उठा लेना चाहिए. अप्रयुक्त फ्री उपयोग को आगे नहीं ले जाया जाएगा.