मोबाइल एसएमएस


मोबाइल से मोबाइल मैसेजिंग संचार व्यवस्था का एक नया क्रांतिकारी माध्यम बनकर उभरा है, जिसमें सेलवन मोबाइल उपभोक्ता किसी भी अन्य मोबाइल उपभोक्ता को तत्क्षण एक शार्ट टेक्स्ट मैसेज भेज सकता है. आप मैसेज टाइप करके किसी भी मोबाइल पर भेज सकते हैं. मैसेज की लंबाई 160 अक्षरों की हो सकती है जिसमें उसके स्पेस, पंक्चुएशन और विशेष अक्षर शामिल हैं. जैसे ही मैसेज डिलीवर होता है, सिस्टम मैसेज भेजने वाले को उसकी डिलीवरी की पुष्टि भेजता है. यदि कॉल किया गया नंबर व्यस्त हो अथवा कवरेज एरिया से बाहर हो, तो सिस्टम कॉल किए गए नंबर की निरंतर मॉनिटरिंग करता है और इसके एक्टिव होते ही मैसेज भेज देता है. बीएसएनएल अपने पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों को बहुत सस्ती दरों पर नेशनल और इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा देता है.

शुरुआत कैसे करें...

  • अपने फोन मेनु से 'मैसेज' विकल्प को सलेक्ट करें.
  • 'सर्विस सेंटर नंबर' एक्सेस करने के लिए स्क्रॉल करें.
  • 'सर्विस सेंटर नंबर'एंटर करें + xxxxxxxxxx. सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यह आवश्यक है.

अब आप ग्लोबल टेक्स्ट मैसेजिंग के उपयोग के लिए तैयार हैं. अधिकांश हैंडसेट ग्लोबल टेक्स्ट मैसेजिंग को सपोर्ट करते हैं. यह जानने के लिए कि क्या आपका हैंडसेट ग्लोबल टेक्स्ट मैसेजिंग को सपोर्ट करता है, हैंडसेट यूजर गाइड देखें.
डेमो देखें...

टेक्स्ट मैसेज कैसे भेजते हैं?

सबसे पहले अपने सेल्युलर फोन के 'मैसेज' मेनु पर जाएं. 'राइट मैसेज' विकल्प को सलेक्ट करें. अपना मैसेज कम्पोज करें. यदि डेस्टिनेशन मोबाइल नंबर भारत में है, तो 10 अक्षरों के मोबाइल नंबर (अर्थात् 9426056789) के उपयोग से मैसेज भेजा जा सकता है और उसके पहले कोई नंबर लगाना आवश्यक न होगा. यदि किसी इंटरनेशनल नंबर पर मैसेज भेजना हो तो नंबर से पहले '+' लगाएं और 'उस देश का कोड नंबर' (अर्थात्:+44652135432 यहां +44 एक देश का कोड है) लगाकर मोबाइल नंबर टाइप करें. अब 'सैंड' बटन दबाएं. प्राप्तकर्ता का मोबाइल फोन एक्टिव होने की स्थिति में, उसे लगभग उसी क्षण आपका मैसेज मिल जाएगा.

टेक्स्ट मैसेज कैसे प्राप्त करते हैं?

जैसे ही आप एसएमएस रिसीव करते हैं, आपको बीप की एक ध्वनि अथवा स्क्रीन पर एक सिंबल के द्वारा अलर्ट मिलता है, जिसका अर्थ है कि आपको एक नया मैसेज मिला है. इसे पढ़ने के लिए आपको मेनु पर जाना होगा और 'रीड मैसेज' विकल्प सलेक्ट करना होगा. इससे मैसेज आपकी स्क्रीन पर उभर आएगा. यदि प्राप्त जानकारी सिंगल मैसेज में फिट नहीं होती तो, आपको एक से अधिक मैसेज मैसेज मिलेंगे.

टेक्स्ट मैसेज कैसे स्टोर करें?

आपका सेलवन सिम कार्ड 160 अक्षरों तक वाले 15 टेक्स्ट मैसेज तक स्टोर कर सकता है. अतः ध्यान रखें कि आप स्टोर हुए मैसेजों को नियमित रूप से डिलीट करते रहें ताकि नए मैसेजों के लिए स्पेस मिलता रहे.

कृपया ध्यान दें

बीएसएनएल को अपने संबद्ध पार्टनरों को मैसेज डिलीवर करने की एक तकनीकी विशेषज्ञता हासिल है. मैसेजों की सफल डिलीवरी, तथापि, संबद्ध पार्टनरों के नेटवर्क पर निर्भर होती है.
समस्त मोबाइल डेमो देखें