“mobile

कॉल कॉन्फ्रेंस


ऐसा समय भी आता है जब हम चाहते हैं कि हम एक साथ लोगों के किसी ग्रुप से बात कर सकें. हम मित्रों से बात करना भी चाह सकते हैं अथवा अपने क्लाइंटों से वार्तालाप भी. अब आपके लिए सिर्फ कुछ बटन पंच करके 6 लोगों तक के साथ कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है।

एक साथ बातचीत कैसे करें

पहली कॉल करने के लिए सामान्य तरीके से डायल करें, उसके बाद करंट कॉलर को हॉल्ड पर रखने के लिए 2 दबाकर ओ.के. करें।

अब अगला नंबर डायल करें

सभी एक साथ बात कर सकें इ सके लिए 3 दबाकर ओ.के करें. अपनी कॉन्फ्रेंस में तीसरे व्यक्ति को शामिल करने के लिए 2 दबाकर 2 ओ.के. (नया नंबर) करें, फिर 3 दबाकर ओ.के. करें।

See Demo...

कृपया ध्यान रखें कि

प्रत्येक कॉल में 'हॉल्ड' और कॉन्फ्रेंस के लिए व्यतीत किए गए समय के लिए प्रभार लगाया जाता है। बातचीत आरंभ करने वाले व्यक्ति को लागू एयरटाइम और फिक्स्ड लाइन प्रभार के लिए बिल जारी किया जाता है। इस सेवा का उपयोग केवल तभी किया जा सकता है जब आपने कॉल वेटिंग की सुविधा एक्टिवेट करा रखी हो। यदि कोई व्यक्ति बातचीत से हटना चाहे तो वह कॉल को डिस्कनेक्ट कर सकता है। इस समय, आपको इस सेवा के लिए कुछ अतिरिक्त राशि नहीं देनी पड़ेगी। आपको केवल एयरटाइम चार्ज और लागू फिक्स्ड लाइन प्रभार अदा करना होता है।

कृपया ध्यान दें:-
कॉल कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस हैंडसेट पर निर्भर होती है।