बीएसएनएल पीसीओ

फ्रेंचाइजबेसिस पर पीसीओ के आबंटन की प्रक्रिया


फ्रेंचाइजी पीसीओ के लिए पात्रता:
  • आवेदन की तिथि को सभी 18 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के व्यक्ति.
  • धर्मार्थ संस्थान, शैक्षणिक संस्थान और सेना की संस्थापनाएं.
  • ऊपरी आयु की कोई सीमा नहीं है.
  • कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं है.

अन्य नियम और शर्तें:
  • पीसीओ एक्सचेंज की क्षमता के आधार पर आबंटित किए जाते हैं, जहां मांग के आधार पर नए टेलीफोन उपलब्ध होते हैं. अन्य सभी स्थानों, अर्थात् ऐसे स्थान जहां नए टेलीफोन कनेक्शनों के लिए प्रतीक्षा सूची होती है, पर पीसीओ के लिए एक्सचेंज की क्षमता का 10% हिस्सा उपयोग किया जाता है.
  • नए पीसीओ के लिए आवेदन मिलने के तत्काल बाद पंजीकरण के आधार पर इस क्षमता सीमा के अंतर्गत दिन-प्रतिदिन के हिसाब से आबंटन किया जाता है. यदि एक्सचेंज में सामान्य टेलीफोनों के लिए कोई प्रतीक्षा सूची न हो तो, इस सीमा के बाद भी पीसीओ आबंटित कर दिए जाते हैं.
  • यदि पीसीओ के लिए किसी एक्सचेंज में प्रतीक्षा सूची हो तो 50 % पीसीओ निम्नलिखित आरक्षित श्रेणियों को इस क्रमानुसार आबंटित किए जाते हैं:
  • रक्षा संस्थापनाएं और अन्य अर्द्ध-सैनिक बल संस्थापनाएं जैसे, बीएसएफ, सीआरपीएफ आदि.
  • युद्ध विधवाएं/आश्रित
  • अनुसूचित जाति/अनु.जनजाति के व्यक्ति
  • विकलांग व्यक्ति
  • भूतपूर्व सैनिक

यदि सभी आरक्षित श्रेणियों के आवेदन एक्सचेंज की क्षमतानुसार 10% की सीमा के भीतर क्लियर नहीं हो पाते तो उसके लिए शर्तों में ढील देकर उन्हें क्लियर किया जाता है.

  • यदि फ्रेंचाइजी चाहे तो एक ही परिसर में एक से अधिक पीसीओ (लोकल के साथ-साथ एसटीडी/आईएसडी) आबंटित किए जा सकते हैं. तथापि, ऐसे पीसीओ के लिए आवेदन अन्य पीसीओ के आवेदन के समान ही माने जाते हैं और पीसीओ के आवेदनों में से उन्हें कोई प्राथमिकता नहीं दी जाती. आसा प्रत्येक पीसीओ न्यूनतम गारंटिड रेवेन्यू, सिक्योरिटी डिपॉजिट आदि के उद्देश्य से स्वतंत्र माना जाता है.
  • पीसीओ बड़ी उदारता के साथ दूरी, स्थान अथवा स्थान के आकार पर किसी प्रतिबंध के बिना आबंटित किए जाते हैं.
  • केवल टीईसी द्वारा अनुमोदित चार्ज इंडीकेटरों का उपोयग किया जाता है. पीसीओ को उपलब्ध कराए जाने से पहले बीएसएनएल अधिकारी द्वारा इस उपकरण का निरीक्षण किया जाना अपेक्षित नहीं है.
  • पीसीओ फ्रेंचाइजियों को डाक टिकटों की बिक्री करने के लिए डाक विभाग का फ्रेंचाइजी बनने की अनुमति दी जाती है.
  • एसटीडी/आईएसडी पीसीओ पर कॉन्फ्रेंस की सुविधा की अनुमति दी जाती है.
  • एसटीडी/आईएसडी पीसीओ के साथ फैक्स मशीन जोड़े जाने की अनुमति दी जाती है. फैक्स संदेशों के लिए कोई दरें निर्धारित नहीं की गई हैं. प्रतिस्पर्धा को देखते हुए फ्रेंचाइजी जनता से कुछ भी प्रभार ले सकते हैं.
  • एसटीडी/आईएसडी पीसीओ को मल्टी-यूटिलिटी टेलीकॉम प्वाइंट में परिवर्तित करने की अनुमति दी जाती है. इन स्थानों से बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और हाई स्पीड इंटरनेट सर्विसेज प्रदान करने की अनुमति दी जाती है.
  • एसटीडी/आईएसडी पीसीओ फ्रेंचाइजी को बीएसएनएल सेल्यूलर सर्विसेज जैसे सिम कार्ड (सैल वन / एक्सेल), संचारनेट कैश कार्ड कूपन बेचने की अनुमति दी जाती है और इसके लिए फ्रेंचाइजी को लागू कमीशन दिया जाता है.
  • पीसीओ फ्रेंचाइजी को बीएसएनएल के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन बुक और इंस्टाल करने अनुमति दी जाती है और इसके लिए फ्रेंचाइजी को लागू कमीशन दिया जाता है.
  • पीसीओ फ्रेंचाइजी को टेलीग्राम बुक करने और उन्हें डिलीवर करने की अनुमति दी जाती है. इसके लिए फ्रेंचाइजी को लागू कमीशन दिया जाता है.

शहरी क्षेत्रों में प्रति माह रु. 3000/- या उससे अधिक और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति माह रु.1500/- या उससे अधिक राजस्व देने वाले एसटीडी/आईएसडी पीसीओ को एरिया और पिछले 6 महीनों के औसत राजस्व के आधार पर टेलीफोन बिल कलेक्ट करने की अनुमति दी जाती है और इसके लिए उन्हें लागू प्रोत्साहन दिया जाता है. शर्तें लागू.

  • आवेदन सह करार का प्रारूप डाउनलोड किया जा सकता है अथवा आवेदक टाइप किया हुआ आवेदन-पत्र इस्तेमाल कर सकता है.
  • फ्रेंचाइजी आधार पर पीसीओ चलाने के लिए फ्रेंचाइजी को बीएसएनएल के साथ एक करार पर हस्ताक्षर करने होते हैं.
आवेदन का फार्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.