सेंट्रेक्स


यह सेंट्रल ऑफिस बेस्ड कम्यूनिकेशन सर्विस है, जो आपकी विभिन्न स्थलों पर स्थित टेलीफोन लाइनों (विद्यमान और नई) को एक सिंगल हाईली फंक्शनल कम्यूनिकेशन ग्रुप से जोड़ती है, जिसमें आपके परिसर में किसी अतिरिक्त उपकरण (जैसे ईपीएबीएक्स) के बिना अधिक विशिष्ट सुविधाएं प्राप्त होती हैं. बहुत हद तक लागत प्रभावी, फ्री इंट्रा सेंट्रेक्स कॉलें, नवीनतम (पीबीएक्स) उपकरण चुनने का कोई जोखिम नहीं, टैक्नोलॉजी के न होने का कोई जोखिम नहीं, बिजली की आपूर्ति न होने का जोखिम नहीं, बहुमूल्य स्थान बर्बाद करने की कोई जरु.रत नहीं, कोई वार्षिक अनुरक्षण प्रभार नहीं, पूर्णतया लचीलापन आदि सेंट्रेक्स सुविधा की कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं.

 

सेंट्रेक्स टैरिफ प्रभार एवं अन्य शर्तें:


सेंट्रेक्स सुविधा के प्रावधान के लिए निम्नलिखित शर्तें निर्धारित हैं:

  • सेंट्रेक्स के अंतर्गत डीईएल के लिए पंजीकरण राशि, आरंभिक जमाराशि, मासिक किराया, इंस्टालेशन प्रभार आदि सामान्य डीईएल के समान ही रहेंगे.
  • सेंट्रेक्स के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक डीईएल के लिए लगाए जाने वाले मासिक प्लान प्रभार इस प्रकार हैं :
    सेंट्रेक्स में डीईएल का नंबर फिक्स्ड मासिक सेंट्रेक्स प्लान प्रभार
    2 रु. 50 प्रति डीईएल
    3 रु. 75 प्रति डीईएल
    4 एवं अधिक रु. 100 प्रति डीईएल
  • सभी इंट्रा सेंट्रेक्स कॉलें मुफ्त होंगी.
  • सेंट्रेक्स के अंतर्गत आने वाले डीईएल के लिए मुफ्त मासिक कॉलें.
  • सेंट्रेक्स ग्रुप में सदस्यों की संख्या की कोई ऊपरी सीमा नहीं है.
  • कॉरपोरेट अकाउंट होल्डर्स स्कीम के अंतर्गत समेकित बिलिंग का विकल्प, भुगतान और छूट, जहां भी लागू हो, सेंट्रेक्स के अंतर्गत आने वाले ग्रुपों अथवा संगठनों को ये सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. तथापि, स्कीम के अंतर्गत आने वाले सभी डीईएल के लिए संयुक्त बिलिंग की शर्त अनिवार्य होगी. दूसरे शब्दों में, जहां कहीं सिंगल/समेकित बिलिंग/भुगतान आदि तकनीकी रूप से व्यवहारिक हों, वहां सेंट्रेक्स विशेषताओं का ऑफर दिया जाएगा, अन्यथा ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी. तथापि, विद्यमान सेंट्रेक्स ग्रुप समेकित बिलिंग/भुगतान के बिना भी अपना कार्य कर सकते हैं.
  • फ्रेंचाइजी के अलावा, सार्वजनिक सेवाओं जैसे, कॉल सेंटर, इन्क्वायरी नंबर, आईएसपी डायल इन नंबर, पेजिंग सर्विस नंबर आदि से संबंधित डीईएल के लिए, पीसीओ होल्डर्स सेंट्रेक्स ग्रुप का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.