स्थायी गैर स्वतंत्र


नॉन-ओवाईटी श्रेणी :

नॉन-ओवाईटी के अंतर्गत, टाइप (ग्रामीण अथवा शहरी) एवं एक्सचेंज की क्षमता के आधार पर रु. 500/- अथवा रु. 2,000/- के आरंभिक डिपॉजिट के भुगतान पर आवेदनों का पंजीकरण किया जाता है. डिपॉजिट के भुगतान की तारीख से से टेलीफोन की इंस्टालेशन की तारीख की अवधि के लिए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक वर्ष के लिए देय ब्याज के बराबर राशि अदा की जाती है. नॉन-ओवाईटी श्रेणी के अंतर्गत पांच स्कीम हैं, जो इस प्रकार हैं:

3. नॉन-ओवाईटी स्वतंत्रता सेनानी स्कीम (एसडब्ल्यूएस) :
  • स्वतंत्रता सेनानी एवं स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियां इस स्कीम की पात्र हैं.
  • इस स्कीम के अंतर्गत कोई इंस्टालेशन अथवा पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा और सामान्य किराये की केवल आधी राशि ली जाएगी.