वेब को-लोकेशन सेवाएं


बीएसएनएल लगभग 450 स्थानों पर अपने ग्राहकों को इंटरनेट सर्विसेज उपलब्ध कराता है। वेब को-लोकेशन किसी कंपनी के पावरफुल इन्फ्रास्ट्रक्चर की संभाल के लिए एक सरल और कॉस्ट-इफेक्टिव सोल्यूशन है जिसमें उपकरणों पर एडमिनिस्ट्रेटिव नियंत्रण बना रहता है। वेब को-लोकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर की लागतों को अधिकांशतः समाप्त कर देती है साथ ही साथ ऐसे उपकरणों को लास्ट माइल समस्याओं से बचाया जा सकता है। वेब को-लोकेशन ग्राहक के उपकरण/सर्वरों को आईएसपी नेटवर्क का अभिन्न हिस्सा बनाता है और आईएसपी सर्वरों के रूप में सभी सुविधाओं का लाभ उठाता है। वेब को-लोकेशन मामूली से मूल्य पर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराता है जिससे ग्राहक कंपनी की एप्लीकेशंस/सर्विसेज को बनाए रखने के लिए आरामदायक रूप से ध्यान केंद्रित कर सकता है। बैंडविड्थ और सुविधाओं का लाभ लेने के अलावा, ग्राहक अपने उपकरण, सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम पर नियंत्रण बनाए रखता है। ग्राहक हॉस्टिंग प्रोवाइडर बीएसएनएल से साधारणतया फिजीकल स्पेस और हाई-ग्रेड, टीयर-वन नेटवर्क एक्सेस बनाए रखता है।

टिपिकल एप्लीकेशंस
ई-कॉमर्स, वित्तीय, बी2बी, ईमेल और अन्य डेटा स्टोरेज और रिट्रीवल।

सुविधाएं
कोई संगठन जो इसके सर्वर को आईएसपी परिसरों से हॉस्ट करने के लिए इच्छुक हो। इसमें नए ग्राहक अथवा अन्य आईएसपी की विद्यमान सुविधाओं का उपयोग करने वाले ग्राहक शामिल हैं। सभी क्षेत्रों की कंपनियां बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली अनुरक्षण सुविधाओं के लिए किसी कठिनाई के बिना अपने सर्वरों को को-लोकेट कर सकते हैं।
  • को-लोकेशन के लिए नोड्स पर रेक्स (42 यू) के साथ वातानुकूलित, धूल-रहित, आग से सुरक्षित और सुरक्षित स्पेस।
  • आवश्यक CAT5 केबलिंग के लिए सर्वर को लोकल एरिया नेटवर्क से जोड़ना।
  • एसी और डीसी पावर सप्लाई।
  • ग्राहक के लिए 100 घंटों को एक संचारनेट अकाउंट ताकि वह सर्वर का संचालन कर सके।
  • बीएसएनएल अनुरोध पर एक आईपी एड्रेस टेस्टिंग साइट की व्यवस्था करता है।

डोमेन के नाम का पंजीकरण
नए डोमेन के नाम के पंजीकरण के लिए, ग्राहक को स्वयं किसी प्राधिकृत रजिस्ट्री से डोमेन का नाम लेना होगा जब तक कि बीएसएनएल प्राधिकृत रजिस्ट्री से डोमेन का नाम लेने के लिए बातचीत करने के बाद ऑफर न देता हो।

कवरेज
वेब को-लोकेशन सुविधा सभी शहरों में उपलब्ध है जहां बीएसएनएल इंटरनेट नोड उपलब्ध है। यह सेवा दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे और एर्णाकुलम में उपलब्ध है और इसे शीघ्र ही अन्य शहरों तक बढ़ाया जाएगा।

आवेदन कैसे करें
जो ग्राहक इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हों, वे निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपने नाम कॉमर्शियल ऑफिसर के पास पंजीकृत करवा सकते हैं और टेस्टिंग टैरिफ के रूप में प्रभार का भुगतान कर सकते हैं। आप अपने क्षेत्र के किसी भी ग्राहक सेवा केन्द्र अथवा कॉमर्शियल ऑफिसर से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

प्रोसेस फ्लो
  • ग्राहक अपना आवेदन प्रपत्र कॉमर्शियल ऑफिसर को प्रस्तुत करता है।
  • कॉमर्शियल ऑफिसर उसकी छानबीन (डीएनएस अनुरोध और डोमेन के लिए जांचें) के बाद डिमांड नोट जारी करता है।
  • ग्राहक डिमांड नोड का भुगतान करता है।
  • कॉमर्शियल ऑफिसर डीजीएम डेटा नेटवर्कों की एक प्रति के साथ नोड-प्रभारी को वर्क ऑर्डर जारी करता है।
  • डेटा नेटवर्कों द्वारा डोमेन का निर्माण किया जाता है और उसकी जानकारी नोड-प्रभारी और उसके बाद ग्राहक को दी जाती है।
  • ग्राहक क्लाइंटों से अपने सर्वर के आईपी एड्रेस, डोमेन और जांचों के लिए एक्सेस को कंफीगर करता है।
  • नोड-प्रभारी अपने रिकार्ड अद्यतन करता है और वर्क ऑर्डर को पूरा करके उसे अकाउंट्स ऑफिसर को भेजता है।
  • अकाउंट्स ऑफिसर ग्राहक द्वारा ट्रांजेक्ट किए गए वास्तविक डेटा के आधार पर बिल जेनरेट करता है।

उप महाप्रबंधक
मंडल इंजीनियर (एनएमसी)
डेटा नेटवर्क
8वां तल, टेलीकॉम बिल्डिंग,
बेंगलुरु 560 001.
फोन: 080 - 2220 0806.
फैक्स: 080 - 2225 0600.
ईमेल: dnwsw@sancharnet.in
8वां तल, टेलीकॉम बिल्डिंग,
बेंगलुरु 560 001.
फोन: 080 - 2238 1866.
फैक्स: 080 - 2225 0600.
ईमेल: dednwsw[at]sancharnet.in