सीडीएमए प्रीपेड मोबाइल (आरयूआईएम) न्यू कनेक्शन

Start-Up Kit (SUK)
(i)RUIM मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा
(ii)बिक्री की कीमत SUK (RUIM & Activation)- Rs 40(Inclusive of all Taxes).
(iii)बेस टैरिफ प्लान में प्रदान किया जाएगा SUK kit


जनरल प्लान
क्र.सं. विवरण टैरिफ
1 आरयूआईएम एवं एक्टिवेशन प्रभार रु. में (सेवा कर सहित)* 40
2 प्लान प्रभार 0
3 स्टार्टर पैक का अधिकतम खुदरा मूल्य रु. में 40
4 टॉक वैल्यू रु. में 0
5 वैधता दिनों में 180 दिन
6 पल्स रेट 60 सेकेंड
7 कॉल प्रभार रु. में  
(क) लोकल ऑन-नेट 0.45
(ख) लोकल ऑफ-नेट 0.60
(c) एसटीडी ऑन-नेट 0.45
(d) एसटीडी ऑफ-नेट 0.60
8 डेटा प्रभार रु. में/100केबी  
(a) व्यस्त अवधि (प्रातः 7 बजे से रात्रि 11 बजे) 0.10
(b) गैर-व्यस्त अवधि (रात्रि 11 बजे से प्रातः 7 बजे ) 0.05
9 अन्य सभी प्रभार सीडीएमए प्रीपेड जनरल प्लान के अनुसार

  • यदि कोई खराब आरयूआईएम ग्राहक के नियंत्रण से परे हो, तो बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केंद्र से उस ग्राहक को नया आरयूआईएम उपलब्ध कराया जाएगा. यदि आरयूआईएम की खराबी या गुमशुदगी ग्राहक की लापरवाही का नतीजा हो, तो आरयूआईएम के बदलाव के लिए ग्राहक से 20 रु. वसूले जाएंगे.
  • प्रीपेड सेवा के मामले में क्लोज कनेक्शन को रिएक्टिवेट कराने के लिए और पोस्टपेड सेवा के मामले में नॉन-पेमेंट के कारण बंद हुए कनेक्शन को स्थायी रूप से बंद करके 20 रु. का ऐसा ही चार्ज जीपी-II के बाद वसूला जाएगा.

^ लाइफटाइम वैधता का अर्थ है लाइसेंस अवधि अर्थात् फरवरी-2020 अथवा नवीनीकृत लाइसेंस अवधि. लाइफटाइम वैधता लाभ की सुविधा के लिए, प्रत्येक 10 में न्यूतन 200 रु. का रीचार्ज/टॉप-अप कराना आवश्यक होगा.
असम, जम्मू एवं कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों के मामले में वैधता का विस्तार भारत सरकार और नियामक प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों के अनुसार होगा.

# टैरिफ की वैधता के 365 दिन बाद, ग्राहक स्वतः बेस टैरिफ प्लान में माइग्रेट हो जाएगा, अर्थात्
विकल्प- I

आरयूआईएम 1एक्स और ईवीडीओ इनेबल होगा और उसका उपयोग पूरे भारत में (मुंबई और दिल्ली के अलावा) किया जा सकेगा.

सामान्य सीडीएमए प्रीपेड रीचार्ज टॉप-अप, फ्लेक्सी टॉपअप और एसटीवी वाउचर लागू होंगे.