mobile Roaming

बीएसएनएल सीडीएमए फिक्स्ड/लिमिटेड मोबाइल

बीएसएनएल अपने सम्माननीय ग्राहकों के लिए लिमिटेड मोबाइल/फिक्स्ड वायरलैस सेवा लेकर आकर आया है, जिसकी कवरेज और आवाज़ की गुणवत्ता उत्कृष्ट स्तर की है. सीडीएमए फिक्स्ड/लिमिटेड मोबाइल सेवा पूरे भारतवर्ष में (दिल्ली और मुंबई के अलावा) सबसे किफ़ायती वायरलैस सेवा है, जो नवीनतम सीडीएमए टैक्नोलॉजी पर काम करती है. जब आप बीएसएनएल सीडीएमए फिक्स्ड/लिमिटेड मोबाइल कनेक्शन लेते हैं, तो आपको एसएमएस, 1एक्स डेटा, ईवीडीओ डेटा, एसटीडी आदि की बेहतर सेवा मिलती है. सीडीएमए फिक्स्ड/लिमिटेड मोबाइल सेवा की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • कॉल की स्पष्टता
  • शक्तिशाली नेटवर्क कवरेज
  • कभी भी कहीं भी सेवा प्राप्त करें
  • यूएमएस / वॉयस मेल
  • एसएमएस (शार्ट मैसेजिंग सर्विस)

कॉल की स्पष्टता
बीएसएनएल सीडीएमए नेटवर्क पर दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पैन इंडिया कवरेज पर उत्कृष्ट वॉयस क्वालिटी का आनंद लें. बीएसएनएल सीडीएमए नेटवर्क कवरेज दूरस्थ और गहन रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपलब्ध है.

शक्तिशाली नेटवर्क कवरेज
बीएसएनएल सीडीएमए मोबाइल की विश्व-स्तरीय प्रौद्योगिकी के साथ कॉल करते हुए पूर्णतः स्पष्टता का आनंद लें और टूट न सकने वाली नेटवर्क कवरेज का लाभ लें, जो दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे भारत में व्याप्त है.

कभी भी कहीं भी हमसे संपर्क करें
यदि आपको सहायता की आवश्यकता हो, तो हमारा नंबर - '1502' डायल करें, जो पूरे देश में कहीं से भी मिलाया जा सकता है. आप पूरे देश में फैले हमारे ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) से संपर्क कर सकते हैं.

यूएमएस/वॉयस मेल
जब आपका हैंडसेट बंद होता है, अथवा आप व्यस्तता की वजह से फोन कॉल का उत्तर नहीं दे पाते, तो बीएसएनएल वॉयसमेल आपकी कॉलों का उत्तर देगी और एक संदेश रिकार्ड करेगी. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि वॉयसमेल सी सैटिंग के लिए कोई अतिरिक्त मासिक खर्च नहीं करना पड़ता – जब आप इस सेवा का उपयोग करते हैं तो आपको सिर्फ एक कॉल का खर्च देना होता है.

एसएमएस (शार्ट मैसेजिंग सर्विस)
यदि आपके आसपास काफी शोर हो और आपके पास समय न हो, तो टैक्स्ट का उपयोग करके शीघ्र और सरलता से संदेश भेजें. यह किसी को भी, किसी भी समय, विश्व में कहीं भी एक लाइन वाले रोचक संदेश, महत्वपूर्ण रिमाइंडर और गुदगुदाने वाले चुटकुले भेजने का माध्यम है.

सीडीएमए लिमिटेड सर्विसेज के अतिरिक्त लाभ इस प्रकार हैं :

  • घर बैठे रोमिंग करें (एसडीसीए के भीतर)
  • घर अथवा कार्यालय बदलते समय भी अपना नंबर अपने पास रखें (एसडीसीए के भीतर)
  • शीघ्र कनेक्शन प्राप्त करें
  • डेड फोन के कारण परेशान न हों
  • बिल प्रणाली में पारदर्शिता
  • कोई छुपे प्रभार नहीं
  • नवीनतम टैक्नोलॉजी वाले उपकरण
  • आवश्यकता के अनुसार इंटरनेट प्रभार अदा करें
  • बीएसएनएल पोस्टपेड के साथ-साथ प्रीपेड में भी सीडीएमए लिमिटेड/फिक्स्ड मोबाइल सेवा का ऑफर देता है.

पोस्टपेड बीएसएनएल सीडीएमए लिमिटेड मोबाइल की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं


सरल बिलिंग प्रणाली
केवल बीएसएनएल सीडीएमए बिल के साथ बेहतरीन विशेषताओं का आनंद लें. आप हमारे ग्राहक सेवा केंद्र से पिछले तीन माह के कॉल विवरण के साथ अपने मासिक बिल के विवरण देख सकते हैं. आप अपनी पर्सनल और ऑफिशियल कॉलों को अलग-अलग देख सकते हैं अथवा अपने फोन उपयोग का विश्लेषण कर सकते हैं. अपना टैरिफ प्लान बदलने के लिए आप हमारे ग्राहक सेवा केंद्र पर बस एक प्रार्थना-पत्र दे सकते हैं. बिलिंग संबंधी प्रश्न के लिए आप हमारे टॉल फ्री नंबर 1502 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

सरल भुगतान विकल्प
आप केवल बीएसएनएल सीडीएमए मोबाइल पर सरल भुगतान विकल्पों का चुनाव कर सकते हैं. बीएसएनएल के किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र पर आइए और अपना भुगतान नगद, क्रेडिट कार्ड अथवा चैक के माध्यम से दीजिए. आप अपने बिल का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं.

क्रेडिट लिमिट
आपके मासिक बिल पर उल्लिखित पूर्व-निर्धारित क्रेडिट लिमिट आपको अपने मोबाइल के उपयोग पर नियंत्रण रखने में मदद करती है और यह सुनिश्चित करती है कि आपके मोबाइल फोन का दुरुपयोग न हो. क्या आप अपनी क्रेडिट लिमिट पार कर चुके हैं, तो अंतरिम भुगतान करने के लिए आपको एक वॉयस अथवा नॉन-वॉयस मैसेज के द्वारा सूचित किया जाएगा कि आप अपने अकाउंट बैलेंस को कम करके अपनी क्रेडिट लिमिट से नीचे लाएं.

डेटा सेवाएं
समस्त बीएसएनएल सीडीएमए लिमिटेड/फिक्स्ड मोबाइल कनेक्शन डेटा इनेबल हैं. आप अपने अनुरोध पर बंडल्ड/अनलिमिटेड डेटा प्लान भी ले सकते हैं.

प्रीपेड बीएसएनएल सीडीएमए लिमिटेड मोबाइल की प्रमुख विशेषताएं


प्री-एक्टिवेटिड वॉयस, एसएमएस, डेटा, एसटीडी और आईएसडी
बीएसएनएल सीडीएमए लिमिटेड मोबाइल कनेक्शन में वॉयस, एसएमएस, डेटा और एसटीडी/आईएसडी की सुविधाएं हैं. एक एसटीडी/आईएसडी कॉल करने के लिए किसी डिपॉजिट की अदायगी अथवा कोई न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है.

कुल लागत पर नियंत्रण
आप अपने बीएसएनएल सीडीएमए प्रीपेड पर अपना नियंत्रण रख सकते हैं, जो पहले कभी नहीं होता था. किसी और किराये अथवा जमाओं की ज़रूरत नहीं बस अपनी आवश्यकतानुसार न्यूनतम 10 रु. का भी रीचार्ज कराएं. प्रीपेड में विभिन्न अनलिमिटेड प्लान जैसे लोकल आज़ादी, एसटीडी आज़ादी आदि उपलब्ध हैं.

कोई मासिक बिल नहीं
आप अपने सीडीएमए प्रीपेड पर अपना नियंत्रण रख सकते हैं, जो पहले कभी नहीं होता था. किसी और किराये अथवा जमाओं की ज़रूरत नहीं बस अपनी आवश्यकतानुसार रीचार्ज कराएं.

जनरल / लाइफ टाइम प्लान
बीएसएनएल सीडीएमए प्रीपेड लिमिटेड मोबाइल के लिए दो प्लान हैं, जनरल प्लान लाइफ टाइम प्लान. दोनों प्लानों में आप विभिन्न स्पेशल टैरिफ वाउचरों (एसटीवी) के माध्यम से प्रति सेकेंड प्लान, प्रति मिनट प्लान, लोकल अनलिमिटेड प्लान, नेशनल अनलिमिटेड प्लान और अन्य आकर्षक चार्जिंग वाले प्लान चुन सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें



सरल बैलेंस और वैधता संबंधी जानकारी
प्रत्येक कॉल के बाद आपका अकाउंट बैलेंस अपडेट होता है. आप अपने मोबाइल फोन से 123 कॉल करके भी बैलेंस संबंधी घोषणा सुन सकते हैं अथवा *123# डायल करके, 'ओ.के.' अथवा 'यस' बटन दबाएं और आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी का एसएमएस आपको मिल जाएगा.

रीचार्ज की आसानी
आपकी आवश्यकतानुसार विभिन्न तरह के रीचार्ज वाउचर उपलब्ध हैं. इलैक्ट्रॉनिक रीचार्ज / इज़ी रीचार्ज भी सभी नगरों, शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से उपलब्ध हैं. टॉप अप और फ्लेक्सी टॉप अप (किसी भी राशि का टॉप अप) जीवनशैली को सरल बनाते हैं.

यदि आप फिजीकल रीचार्ज वाउचर का उपयोग कर रहे हैं, तो अपने मोबाइल से बस 123 डायल करें और आईवीआर के निर्देशों का पालन करें.

अपनी सुविधा वाले रीचार्ज कूपन / टॉप अप / फ्लेक्सी टॉप अप विकल्पों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.